बुधवार, 7 दिसंबर 2011

बेवजह की बातें...


बेवजह की बातें...

FDI का मुद्दा क्या कोई ऐसा जरूरी विषय हैं जिसके लिए लोकपाल जैसे मुद्दे को पीछे छोड़ दिया जाय।  आज भारत में FDI के अलावा ऐसे अनेकों जरूरी विषय हैं जिन पर सरकार को गम्भीरता पूर्वक आगे आकर बात करनी चाहिए लेकिन सरकार को छोड़ कर बाकि सभी हैं जो इन विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं।अगर एक नज़र में देखें तो आज के समय में जहाँ चीन,अमेरिका जैसे देश अपनी सेना की ताकत बढ़ाने में लगे हैं।वही भारत है जो अपने ही नागरिको को साफ पानी तक नही पिला पा रहा है। हर साल लाखों लोग दूषित पानी पीने की वजह से मौत के मुहँ तक जा पहुंचते है।आधार का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा। ये वो कार्ड है अब जिसके बिना आप के भारतीय होने पर भी शक किया जा सकता है। भले ही फर्जी आधार के आधार पर हज़ारो बैंक खाते खुल चुके हों, जिनसे करोड़ो के घोटाले भी हो चुके है।जनाब अब तो चपरासियों के घर पर भी करोड़ो मिलने लगे हैं तो सफेदपोशो की बात ही क्या।

दीपक यादव

ये हैं Md. गुलज़ार खान...

बीते दिन गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने मित्र Abhishek Tripathi की प्रतीक्षा कर रहा था.. एक निश्चिंत और भोली मुस...