सोमवार, 30 मई 2022

कुछ कहना है तुमसे…




 कुछ कहना है तुमसे…

लेकिन शब्दों की सीमा से नहीं
अनहद भाव से
आवाज़ के शोर से दूर
गहरे मौन से
बोलती रहें आंखें
सुनती रहे आँखें
बिना वक्त की फ़िक्र
बिना फ़ासलों का ज़िक्र
तुम सुनना बस…
शून्यता में उतर कर
साँसों में बहते जीवन के संचार को
रंगों में बहते प्रेम के प्रवाह को
देर तक सुनना
फिर कहना कुछ…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये हैं Md. गुलज़ार खान...

बीते दिन गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने मित्र Abhishek Tripathi की प्रतीक्षा कर रहा था.. एक निश्चिंत और भोली मुस...