शनिवार, 27 जुलाई 2013

हमरी बकबक 3........


हमरी बकबक 3........



एक सुझाव देना चाहुंगा नोएडा के लोगों को अब आप लोग सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जगह किसी और गैस का इंतजाम कर लीजिए...क्योकि रजिस्ट्री विभाम अब पेड़ो पर भी स्टांप शुल्क वसूलेगा... यानि अगर आर हरियाली पसंद हैं और कोई हरे भरे पेड़ो सहित घर खरीदने वाले हैं तो अपनी अंटी और भी मजबूत कर लिजिए... मुझे लगता है रजिस्ट्री बाबू की गाड़ी पर इस बरसात में कोई पेड़ तो नही गिर गया जो सारे पेड़ों के नाम जुर्माने की तरह से टैक्स लगा दिया.. वो दिन दूर नहीं है जब पहले पेड़ की छांव और फिर ऑक्सीजन पर भी टैक्स लगाएगी...लेकिन फिर तो एक और आफत शुरू होगी.. किस पेड़े से किसने कितना ऑक्सीजन लिया इस सबके हिसाब के लिए बड़ा माथा पच्ची करनी होगी... मै तो सोच रहा हूं सरकार में जुगाड़ लगाना शुरू कर दूं अगर लोगों को ऑक्सीजन बेचने का ठेका मिल जाए तो अच्छा खांसा धंधा चल पड़ेगा... सोचिए हम लोग कितने एडवांस हो जाएंगे... हर महीने मोबाइल की तरह से खुद के लिए ऑक्सीजन का रिचार्ज करवाना पड़ेगा... कुछ अमीर लोग तो पोस्ट पेड सर्विस लेंगे, रोमिंग पर और भी ज्यादा कमाई होगी... मैने तो सोच लिया है ये धंधा सही है...  और हां जरा इस बात को सिक्रेट रखिएगा अगर बाहूबलीयों को पता चल गया तो अपने दल बल के साथ टेंडर डालने पहुंच जाएंगे.. और बिना मतलब के दंगा फसाद होगा, लोग बे मौत मारे जाएंगे, लाशे गिरेंगी... अगर आप लोग चाहते हैं इतना बड़ा फसाद होने से बच जाए तो आप लोगों में जिसे भी फ्रेंचाइजी लेनी हो तो मुझसे संपर्क कर सकता है... ऑक्सीजन की एडवांस बुकिंग पर छूट भी मिलेगी...खैर बहुत हो गई बकबक चले कुछ काम धाम भी कर लिया जाए..ठेका जो लेना है...

दीपक यादव( स्वतंत्र पत्रकार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये हैं Md. गुलज़ार खान...

बीते दिन गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने मित्र Abhishek Tripathi की प्रतीक्षा कर रहा था.. एक निश्चिंत और भोली मुस...