गुरुवार, 1 जून 2017

।। बूंदें ।।

।। बूंदें ।। 

आंखों के उस पार कुछ बूंदों का बसेरा है।
निकल कर चौखट से लड़खड़ा सी जाती हैं।
बेतरतीब नमकीन समंदर सी बहती हैं।
ढनगती हुई होठों के मुहाने को छू जाती हैं।
कभी गम तो कभी खुशी से झूमती हैं।
इन बूंदों को संभालो बेवजह ज़ाया न करो

दीपक यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ये हैं Md. गुलज़ार खान...

बीते दिन गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने मित्र Abhishek Tripathi की प्रतीक्षा कर रहा था.. एक निश्चिंत और भोली मुस...